Hearing a plea seeking action against the media for communalizing the Tablighi Jamaat meeting in Delhi’s Nizamuddin Markaz, Chief Justice of India SA Bobde on Thursday said freedom of speech was one of the most abused right in recent times.
सुप्रीम कोर्ट ने तब्लीगी जमात की छवि खराब करने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के दौरान ठोस हलफनामा दाखिल न करने को लेकर केंद्र को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाल के समय में अभिव्यक्ति की आजादी का सबसे अधिक दुरुपयोग हो रहा है। इन याचिकाओं में तबलीगी जमात के खिलाफ फेक न्यूज प्रसारित करने और निजामुद्दीन मरकज घटना का सांप्रदायिक रूप देने का का आरोप लगाकर टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
#SupremeCourt #TabligiJamaat #OneindiaHindi